‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 23 मार्च। खरसिया पुलिस ने सूने मकान में चोरी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सोने-चांदी के जेवरात, नकदी और चोरी किए गए बर्तन बरामद किए हैं।
पुलिस के अनुसार ज्योतिश्वरी नामदेव (64 वर्ष), सेवानिवृत्त शिक्षिका, निवासी पुरानी बस्ती, हनुमान मंदिर के पीछे, खरसिया ने 19 मार्च को चौकी खरसिया में शिकायत दर्ज कराई थी।
पीडि़ता ने बताया कि वह अपने बड़े भाई की देखरेख के लिए अधिकतर बिलासपुर में रहती हैं। 15 मार्च को उन्होंने अपने मकान को बंद कर दिया था, लेकिन बाद में पड़ोसियों ने फोन कर सूचना दी कि किसी ने उनके घर के मुख्य दरवाजे का ताला तोडऩे की कोशिश की है। पड़ोसियों ने एहतियातन एक अतिरिक्त ताला लगा दिया था। होली के बाद, 16 मार्च को जब वह वापस लौटीं, तो घर में चोरी हो चुकी थी। चोरी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों पर अपराध कायम कर माल मुल्जिम पतासाजी में लिया गया ।
चोर बालकनी से घर में घुसे और अंदर का दरवाजा खोलकर एक जोड़ी सोने की बाली, दो नग सोने के लॉकेट, दो जोड़ी चांदी की पायल, तीन पीतल की आरती थाली, एक पीतल का खलबट्टा, एक बड़ा पीतल का गंज और 3-4 हजार रुपये नकद, कुल 50,000 रुपये मूल्य की संपत्ति चोरी कर ले गए थे।
एसडीओपी खरसिया प्रभात पटेल के मार्गदर्शन में चौकी खरसिया पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संदिग्धों की तलाश शुरू की। मुखबिर की सूचना पर हीरा यादव, ओम केंवट और राहुल सारथी को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उन्होंने चोरी करना स्वीकार कर लिया।
आरोपियों ने बताया कि उन्हें जानकारी थी कि नामदेव मैडम अक्सर बाहर रहती हैं। 12 मार्च को उन्होंने घर की रेकी कर चोरी की योजना बनाई और वारदात को अंजाम दिया। चोरी के बाद तीनों ने माल आपस में बांट लिया था। आरोपियों के मेमोरेंडम पर दो नग सोने के लॉकेट, एक नग सोने की बाली, दो जोड़ी चांदी की पायल, तीन पीतल की आरती थाली, एक पीतल का गंज, एक छोटा पीतल का खलबट्टा और 1500 रुपये नकद बरामद किए गए हैं।
गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस चोरी के अन्य मामलों में आरोपियों की संलिप्तता की भी जांच कर रही है।