‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 23 मार्च। अंबिकापुर के शुभम अग्रवाल एसएससी सीजीएल परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त कर अंबिकापुर ही नहीं पूरे छत्तीसगढ़ और भारत का नाम रोशन किया है।
संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा के हाल ही में घोषित परिणामों में अम्बिकापुर के शुभम अग्रवाल ने अखिल भारतीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर इतिहास रच दिया है। यह पहली बार है जब छत्तीसगढ़ से कोई उम्मीदवार एसएससी सीजीएल में टॉप रैंक हासिल करने में सफल रहे हैं। शुभम अब विदेश मंत्रालय में अपनी सेवाएं देंगे।
अंबिकापुर की महापौर मंजूषा भगत ने शुभम अग्रवाल से मुलाकात कर उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाओं के साथ-साथ पूरे परिवार को बधाई दी गई।
वहीं मंजूषा भगत ने कहा कि छात्रों को कभी भी धैर्य नहीं छोडऩा चाहिए। निरंतर प्रयास करते रहने पर सफलता एक न एक दिन उनके कदमों पर खुद पहुंचेगी।