दन्तेवाड़ा

पुराना मार्केट सडक़ किनारे खड़ी कबाड़ गाडिय़ों को हटाया, अब शुरू होगा डामरीकरण
22-Mar-2025 8:48 PM
पुराना मार्केट सडक़ किनारे खड़ी कबाड़ गाडिय़ों को हटाया, अब शुरू होगा डामरीकरण

 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 

बचेली, 22 मार्च।  आखिरकार अब बचेली नगरवासियों को पुराना मार्केट के खराब सडक़ की समस्या से निज़ाद मिलने वाली है। सडक़ किनारे खराब पड़ी कबाड़ हो चुकी वाहनों को  हटाया गया, साथ ही ज़ुर्माना लगाया गया। 

दरअसल, पुराना मार्केट क्षेत्र में सडक़ का डामरीकारण होना है जो कि कई वर्षों से लंबित था। अब पुराना मार्केट वासियों समेत नगर वासियों को राहत मिलने वाली है। लोक निर्माण विभाग द्वारा इस सडक़ का कार्य शुरू करने से पूर्व बंद पड़ी व कबाड़ बन चुकी वाहनों का हटाने का कार्य 22 मार्च को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के आदेश पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी की उपस्थिति में हटाया गया। साथ ही 3000 रूपये का ज़ुर्माना भी लगाया गया। एसडीएम ने लोकनिर्माण विभाग को जल्द से जल्द सडक़ का कार्य शुरू करने निर्देशित किया गया है। सडक़ डामरीकरण के साथ नाली निर्माण कार्य भी होगा। 
खस्ताहाल हो चुकी है सडक़

पुराना मार्केट के अंतर्गत शिव मंदिर पुलिया से लेकर बीटीओए कार्यालय तक सडक़ की स्थिति से लोगों के आवागमन को दुश्वार कर दिया है। इस मार्ग पर उड़ती धूल के कारण मार्ग के आसपास रहने वाले लोग व दुकानदार काफी परेशान हंै एवं धूल से श्वास संबंधी बीमारियों को खतरा भी बढ़ चुका है। 

प्रतिदिन सैकड़ों दस चक्का वाहन, बसे, चार पहिया वाहने इस मार्ग में चल रही हंै। सडक़ों पर गड्ढे बढ़ते ही जा रहे है, साथ ही धूल का गुबार भी उडऩे से लोगों के स्वास्थ्य पर हानिकारक प्रभाव डाल रहा है। उबड़ खाबड़ सडक़ पर चलने से जहां वाहनों को नुकसान हो रही है साथ ही झटके लगने से वाहन चालकों व उसमें सवार लोगों को कमर व घुटने में तकलीफे आ रही है। धूल से आंखो में जलन जैसी समस्याएं भी देखी जा रही है।
  
सडक़ के किनारे खड़ी खराब वाहनें जो कबाड़ बन चुकी थी, इससे जाम की स्थिति भी निर्मित होती थी और दुर्घटना की संभावना बनी रही थी। शनिवार को इन वाहनों को हटाया गया, साथ ही सडक़ निर्माण शुरू करने रास्ता क्लियर किया गया। लम्बे समय के इंतज़ार के बाद सडक़ मरम्मत कार्य शुरू होते देख नगरवासियों ने राहत की सांस ली है।

 


अन्य पोस्ट