‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 22 मार्च। श्री रायपुर सीमेंट प्लांट खपराडीह में 54वें राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह का सफलतापूर्वक आयोजन किया। इस दौरान कार्यस्थल पर सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं कल्याण को बढ़ावा देने के लिए कई प्रभावशाली पलों की एक श्रृंखला का आयोजन किया गया।
एक सप्ताह तक चले इस आयोजन के दौरान सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई गतिविधियां आयोजित की गई, जैसे सुरक्षा पर आधारित पोस्टर बनाना, सुरक्षा स्लोगन प्रतियोगिता, सुरक्षा भाषण, खतरों की पहचान के लिए प्रतियोगिताएं, सुरक्षा क्विज़, ड्राइवर प्रशिक्षण कार्यशालाएं और अग्नि सुरक्षा प्रशिक्षण। कर्मचारियों एवं श्रमिकों ने इन पहलों में सक्रियता से हिस्सा लिया और सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए अपनी प्रतिबद्धता का प्रदर्शन किया। एक सप्ताह तक चले आयोजन के पश्चात समापन समारोह आयोजित हुआ। जिसमें सुरक्षा विभाग से शैलेंद्र राठौड़ ने पूरे सप्ताह के दौरान आयोजित गतिविधियों का संक्षिप्त विवरण दिया। कर्मचारियों एवं श्रमिकों ने सुरक्षा शपथ ली, तथा कार्यस्थल पर सुरक्षित वातावरण के निर्माण के लिए अपने समर्पण की पुष्टि की।
सुरक्षा के बारे में जागरुकता बढ़ाने के लिए प्रतिभागियों ने सुरक्षा की थीम पर कव्वाली एवं कविताएं पेश कीं, और बड़े ही रचनात्मक तरीके से कार्यस्थल सुरक्षा का संदेश प्रसारित किया।
इस अवसर पर पंकज कुमार, यूनिट हैड, श्री रायपुर सीमेंट प्लांट ने कर्मचारियों से कहा कि उन्हें सुरक्षा को प्राथमिकता देनी चाहिए तथा कार्यस्थल पर खतरों की संभावना को रोकने के लिए ‘स्टॉप एण्ड इंटरवेन’ दृष्टिकोण अपनाना चाहिए। उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि हर कर्मचारी अपने में एक सुरक्षा अधिकारी है। साथ ही उन्होंने सुरक्षा एवं अच्छी हाउसकीपिंग के बीच के कनेक्शन पर भी रोशनी डाली। उन्होंने सुरक्षा सप्ताह के सफल आयोजन के लिए सभी कर्मचारियों को बधाई दी और उनकी सराहना की।
कार्यक्रम के दौरान पंकज कुमार, वी.डी. सिंह, अक्षय जैन, मनोज जैन, मनोज शर्मा, बिमल झा, आशीष माहेश्वरी और आरिफ़ मोहम्मद द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित भी किया गया। प्रोग्राम का समापन एचआर टीम से मोहम्मद तबरेज़ ने किया, जबकि शैलेंद्र राठौड़ ने धन्यवाद ज्ञापन किया।