बलौदा बाजार

बाइक चोर गिरोह पकड़ाया, 16 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद
22-Mar-2025 1:56 PM
 बाइक चोर गिरोह पकड़ाया, 16 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 22 मार्च। पुलिस ने बाइक चोर गिरोह को धर दबोचने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने बाइक चोरी के केस पर काम करते हुए तीन बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है। ये सभी शातिर चोर बीते 15 महीने से बाइक और दोपहिया वाहनों की चोरी करते थे। पुलिस ने इन चोरों के कब्जे से कुल 16 चोरी की मोटरसाइकिल को बरामद किया है।

 बलौदाबाजार पुलिस की साइबर सेल और राजादेवरी थाना पुलिस को लगातार बाइक चोरी की घटनाओं के बारे में शिकायतें मिल रही थी। इन शिकायतों की जांच की गई तो पुलिस को नया लीड मिला। इस लीड के तहत पुलिस को एक ऐसे नेटवर्क का पता चला जो चोरी की मोटरसाइकिलों को बेचने के काम में एक्टिव था. खुफिया सूचना के आधार पर पुलिस ने तीन संदिग्ध को हिरासत में लिया और उससे कड़ाई से पूछताछ की गई। इस पूछताछ में बाइक चोर गिरोह का खुलासा हुआ।

बाइक चोरी में शामिल तीनों लोग भीड़ भाड़ वाले इलाकों जैसे की बाजार, अस्पताल, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड से बिना लॉक वाली बाइक चुराते थे। उसके बाद इसे खुफिया ठिकानों पर छिपाने का काम करते थे. रीकोकला गांव में इसे छिपाकर रखा जाता था. जिससे पुलिस की नजर से बचा जा सके. उसके बाद जब चोरी का मुद्दा शांत होता था तो यह ग्राहक तलाश कर बाइक को बेच देते थे।

जिन तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उनमें खिरोद डडसेना, कीर्तन डडसेना और जगेंद्र यादव है। खिरोद डडसेना  रीकोकला गांव का रहने वाला है। यह पेशे से मजदूर है. ये चोरी की बाइक को घर में छिपाने का काम करता था। कीर्तन डडसेना भी रीकोकला गांव का निवासी है. अभी रायपुर के बोरिया खुर्द में रहता है और एक इलेक्ट्रॉनिक्स रिपेयरिंग की दुकान चलाता है। यह बाइक बेचने का काम करता था। जगेंद्र यादव लोहारपथरा जिला धमतरी का रहने वाला है. यह चोरी की घटनाओं को अंजाम देने में शामिल रहता था। बाइक चोरी के तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी साइबर सेल की मुस्तैदी से हुई। बलौदाबाजार पुलिस की साइबर सेल को इन आरोपियों की गतिविधियों की भनक लग गई, जिसके आधार पर पुलिस ने तीनों आरोपियों को पकड़ा और कड़ाई से पूछताछ की तो तीनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपियों के पास से 16 चोरी की बाइक बरामद की गई है।

बलौदाबाजार के एसपी  विजय अग्रवाल ने बताया कि हमारी टीम ने इस गिरोह को पकडऩे में शानदार काम किया है. बाइक चोरी की बढ़ती घटनाओं से लोगों में डर था, लेकिन अब इस गिरोह का पर्दाफाश होने से निश्चित रूप से अपराध पर रोक लगेगी. आगे भी हमारा एक्शन जारी रहेगा. जांच अभी जारी है और आरोपियों की गिरफ्तारी हो सकती है।

लोगों से पुलिस की अपील

दोपहिया वाहन चोरी की वढ़ती वारदात को लेकर बलौदाबाजार पुलिस ने लोगों से अपील की है. पुलिस ने लोगों को सजग रहने को कहा है. लोगों से हमेशा अपनी मोटरसाइकिल को लॉक रखने को कहा है. पब्लिक प्लेस में सीसीटीवी वाले पार्किंग स्थलों पर इसके इस्तेमाल करने की सलाह पुलिस ने लोगों को दी है. पुलिस ने लोगों से ऐसे केस में तुरंत पुलिस को सूचना देने को कहा है. इसके साथ ही संदिग्ध गतिविधि दिखने पर तुरंत पुलिस को सूचित करने की भी अपील की है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news