बलौदा बाजार

करंट से दो सगे भाइयों की मौत
20-Mar-2025 6:18 PM
करंट से दो सगे भाइयों की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 20 मार्च। जिले के ग्राम कासियारा में करंट लगने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई। भवन निर्माण कार्य के दौरान बिजली प्रवाहित तार के संपर्क में आने से दोनों भाई हादसे का शिकार हो गए। यह घटना लवन थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह करीब 9. 30 बजे  सोमनाथ पटेल (26) और तुकाराम पटेल (42) पिता द्वारिका पटेल मकान की छत पर काम कर रहे थे।

इस दौरान लोहे का सरिया उनके हाथ में था, जिसका एक सिरा अचानक छत के ऊपर से गुजर रही 11 केवी हाईटेंशन तार से टकरा गया। करंट का तेज झटका लगते ही दोनों भाई छत से नीचे गिर पड़े।

घटना के समय वहां एक 10 साल की बच्ची भी मौजूद थी, जो बाल-बाल बच गई।

 हादसे के बाद स्थानीय लोगों और परिजनों ने गंभीर रूप से झुलसे दोनों भाइयों को तुरंत जिला अस्पताल बलौदाबाजार पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।  हादसे के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news