बलौदा बाजार

नर्सरी में लगी आग, काबू
20-Mar-2025 5:51 PM
नर्सरी में लगी आग, काबू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 20 मार्च। कलेक्टर दीपक सोनी के बंगले के पास लगी नर्सरी में देर रात अचानक आग की लपटें उठते ही फैलने लगी, जिससे आसपास रहने वाले लोगों में हडक़ंप मच गया। वहीं कोतवाली पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी ने रात्रि गश्त के दौरान इसे देखा और तत्काल दमकल विभाग को सूचित किया। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। घटना रात लगभग दो बजे के आसपास की है। आग लगने के कारणों का फिलहाल स्पष्ट पता नहीं चला है, पर यह कयास लगाया जा रहा है कि मुख्य मार्ग में यात्री प्रतीक्षालय है, जहां देर रात तक कुछ युवा बैठे रहते हैं तथा धूम्रपान आदि करते हैं। हो सकता है कि किसी ने जलती हुई सिगरेट फेंक दी हो और पतझड़ के कारण सूखे पत्तों में आग लग गई हो। 

फिलहाल, कोतवाली पुलिस की जागरूकता व दमकल की मुस्तैदी से आग पर काबू पाने से लोगों ने राहत की सांस ली है और एक बड़ी घटना टल गई।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news