‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 20 मार्च। सेवा समिति और सामाजिक कल्याण संस्था छत्तीसगढ़ के सदस्यों ने बुधवार को अर्पण पब्लिक स्कूल के दिव्यांग विद्यार्थियों को अध्ययन सामग्री भेंट दी। बच्चों को किताब, पेन, पेंसिल, पेंसिल बॉक्स, वॉटर बॉटल्स, स्टेशनरी बिस्किट्स पैकेट्स, फ्रूट जूस पैकेट्स, चिप्स भी वितरित किए गए । स्कूल की अध्यापिका, छात्रावास के केयरटेकर को भगवद गीता स्नेह भेंटकर राम रक्षा वस्त्र से सम्मान किया गया। सेवा समिति और सामाजिक कल्याण संस्था छत्तीसगढ़ के सी नागेश्वर राव, बी अनीता राव, एम गणेश,सी श्रीलक्ष्मी, एम सुनीता रानी, बीएस नटराज, रवि भट, दूसी सुजाता, बी प्रभा, चंदा सिंहा, रानी सिंहा, अंशिका श्रीवास्तव, एस के ओझा, और अन्य सदस्य शामिल हुए। इसके बाद समिति सदस्यों ने रंग पंचमी पर होली मिलन का भी आयोजन किया ।