‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 20 मार्च। नगर निगम सीमा क्षेत्र के उचित विकास के लिए दुरुस्त मार्ग व्यवस्था,बेहतर सीवेज सिस्टम और अन्य मूलभूत आवश्यकताओं का बेहतर होना बेहद आवश्यक होता है।
इसलिए विकसित संरचनात्मक व्यवस्था का होना प्रगतिशील समाज के लिए बेहद आवश्यक है। इसी कड़ी में आगे बढ़ते हुए नगर निगम महापौर अलका बाघमार,सभापति श्याम शर्मा ने आयुक्त सुमित अग्रवाल, वार्ड पार्षद सहित जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ आदित्य नगर वार्ड 20 में क्षेत्र के नागरिकों के साथ मिलकर क्षेत्र की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया और साथ ही उन्होंने स्थानीय निवासियों की समस्याएं जानी।
इस दौरान लोक कर्म प्रभारी देवनारायण चन्द्राकर, राजस्व विभाग प्रभारी चंद्रशेखर चन्द्राकर, स्वास्थ्य विभाग प्रभारी नीलेश अग्रवाल, गरीबी उन्मूलन, समाज कल्याण विभाग प्रभारी शिव नायक, वार्ड पार्षद सावित्री दमाहे,पार्षद सुरुचि उमरे,अरुण सिंह, मनमोहन शर्मा के अलावा सहायक अभियंता संजय ठाकुर, वीपी मिश्रा,धर्मेंद्र मिश्रा,पंकज साहू,मोहित मरकाम, तेखन सिन्हा,जिंतेंद्र सिंह राजपूत के सहित नागरिकगण मौजूद रहें। महापौर ने बुधवार को आदित्य नगर वार्ड 20 का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ने वार्ड के समस्त गलियों और चौक चौराहे का निरक्षण किया। इस दौरान गलियों में गंदगी मिलने के चलते सुपर वाइजर व सफाई कर्मियों को सफाई व्यवस्था में सुधार के निर्देश दिए।
आदित्य नगर के वार्ड 20 के कुछ हिस्सों में सफाई व्यवस्था बेहतर नहीं है,वार्ड के नालिया कचरे से जाम मिली जिसे तत्काल साफ करवाने के निर्देश दिए। साथ ही साथ लोग अपने घर के पास नालियों के ऊपर फॉरिंग कर रखा है,जिसके चलते स्थानीय निवासियों के लिए आने जाने में बाधा उत्पन्न होती है। महापौर ने संबंधित अधिकारियों को नोटिस जारी कर नाली के ऊपर फॉरिंग को तोडऩे के निर्देश दिए। उन्होंने आदित्य नगर में जहाँ नाली नही है वहाँ नाली निर्माण को प्रस्तावों में लाने की बात कही।
कुशाभाऊ ठाकरे भवन के सामने आदित्य नगर चौक दुकान के बाहर समान रखने वालों को हटवाए,जुर्माना लगवाए,वहीं चौक चौराहों सडक़ पर किसी भी ठेले को न लगने दिया जाए। लोगों को आने जाने में बाधा उत्पन्न होती है। आदित्य नगर शिव मंदिर के अपने अपने घरों के सामने रहवासियों द्वारा अवैध तरीके से सडक़ सीमा पर जाली व लोहे का गेट लगवाया गया है,तत्काल नोटिस जारी कर हटवाने के निर्देश। आदित्य नगर पानी टंकी के नीचे सम्पवेल में लोहे का जाली लगवाने एवं पंप हाउस का रिपेयरिंग कार्य के अलावा जहाँ जहाँ डेमेज डाउंड्रीवाल को मरमत करने की बात अधिकारियों से कही। सार्वजनिक गार्डन के अलावा नालियों के ऊपर अवैध अतिक्रमण को हटवाने के निर्देश दिये। महापौर अलका बाघमार द्वारा निरीक्षण में दिए निर्देश पश्चात तुरंत वाटर एटीएम चालु किया गया।