रायपुर, 19 मार्च। सीएम विष्णु साय और स्कूल शिक्षा सचिव को दिए एक पत्र में छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के संयोजक कमल वर्मा ने पदोन्नत होने वाले प्राचार्यों की पोस्टिंग काउंसिलिंग से करने की मांग की है। वर्मा ने कहा है कि पदोन्नति के खेल में कुछ शालाओं के नाम को पदस्थापना के लिए जारी ही नहीं किया जाता। इसमें भी लेन देन होती है! रिक्त शालाओं की जानकारी छुपाई जाती है , जिससे वर्तमान जुगाड़ की व्यवस्था प्रभावित ना हो , इसके एवज में अच्छी खासी रकम वसूली जाती है ।