‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 19 मार्च। अभनपुर विधानसभा क्षेत्र के मंगलवार को सरपंच संघ का चुनाव सम्पन्न हुआ। जिसमें सर्वसम्मति से मुकेश ढीढी को संघ का अध्यक्ष चुना गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अभनपुर विधायक इंद्र कुमार साहू उपस्थिति थे। विधायक श्री साहू ने मुकेश ढीढी को बधाई दी।
इस अवसर पर संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मुकेश ढीढी ने कहा कि मुझे जो जिम्मेदारी मिली है, उसे पूरी निष्ठा के साथ निभाऊंगा। कहा कि संगठन को मजबूत किया जाएगा। इसके साथ ही सरपंचों को होने वाली समस्याओं का समाधान के लिए हर प्रकार से प्रयास किया जाएगा।
सरपंच संघ के अध्यक्ष बनने पर मुकेश ढीढी को नवापारा मंडल अध्यक्ष नागेन्द्र वर्मा, अभनपुर मंडल अध्यक्ष भरत बैस, खोरपा मंडल अध्यक्ष किशोर साहू, नवापारा पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि संजय साहू, पूर्व जिला पंचायत सदस्य खेमराज कोसले , जनपद पंचायत के अध्यक्ष चन्द्रिका जितेंद्र बंजारे, बसंत कोसले, सिंटू जैन, सूरज साहू, साहू समाज अध्यक्ष भोजराम साहू, पूर्व संघ अध्यक्ष खोरबाहरा साहू, जनपद सदस्य रानी मनोज सोनवानी, जनपद सदस्य कमल तारक, डिराम पटेल आदि ने बधाई दी है।