कई वरिष्ठ पार्षद जगह नहीं मिलने से नाराज
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 17 मार्च। सोमवार को अंबिकापुर नगर निगम सरकार का गठन पूरा हो गया। महापौर परिषद के 10 में से 5 पार्षद जो जीतकर पहली बार आए हैं, उन्हें एमआईसी का सदस्य बनाया गया है, वहीं पांच अनुभवी लोगों को महापौर परिषद का सदस्य बनाया गया है।
कई वरिष्ठ पार्षद जो एमआईसी सदस्य बनने के योग्य थे, उन्हें जगह नहीं मिल पाई, जिस कारण वह काफी नाराज दिखे। नाराजगी इस कदर की कई पार्षदों ने तो अपना मोबाइल फोन तक बंद करके रख दिया।
मीडिया के सवाल पर मंजूषा भगत ने कहा कि वरिष्ठ पार्षद मनीष सिंह, दूधनाथ गोस्वामी,श्वेता गुप्ता जैसे अनुभवी पार्षदों को एमआईसी का सदस्य बनाया गया है, 5 नए पार्षद जो पहली बार निर्वाचित होकर आए हैं, उन्हें जातिगत समीकरण के कारण महापौर परिषद का सदस्य बनाया गया है।
सोमवार को नगर निगम प्रशासनिक भवन में महापौर मंजूषा भगत ने महापौर परिषद के 10 सदस्यों की घोषणा की जिसमें आवास एवं पर्यावरण तथा लोक निर्माण विभाग मनीष सिंह को, जल कार्य विभाग जितेन्द्र सोनी (अज्जु), स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग ममता तिवारी,बाजार विभाग अनिता रविन्द्र गुप्त भारती, शिक्षा विभाग शुशांत घोष, महिला तथा बाल कल्याण विभाग श्रीमती प्रियंका गुप्ता, खाद्य तथा नागरिक आपूर्ति विभाग विपिन पांडेय, पुनर्वास तथा नियोजन विभाग रविकांत उरांव, राजस्व विभाग श्वेता गुप्ता व विधि तथा सामान्य प्रशासन विभाग विशाल गोस्वामी (दूधनाथ) को सौंपा गया है। इसके अलावा स्वच्छता विभाग को दुरुस्त बनाने मौखिक रूप से शशिकांत जायसवाल को स्वच्छता प्रभारी बनाया गया है।
पहली बार जीत कर आए इन पार्षदों को बनाया एमआईसी सदस्य
नगर निगम चुनाव में पहली बार पार्षद का चुनाव जीतकर आए विपिन पांडे, प्रियंका गुप्ता, रविकांत उरांव, ममता तिवारी, जितेंद्र सोनी को एमआईसी का मेंबर बनाया गया है, यह सभी नए हैं। इसके अलावा मनीष सिंह दो बार के पार्षद, विशाल गोस्वामी चार बार के एवं श्वेता गुप्ता और अनीता रविंद्र गुप्त भारती दो बार के पार्षद हैं, यह सभी सदस्य अब निगम सरकार का हिस्सा है और इन्हीं के कंधों पर अंबिकापुर की जनता की जिम्मेदारी है।
अंबिकापुर को स्वच्छता रैंकिंग में फिर से बनाएंगे नंबर वन-महापौर
निगम सरकार गठन उपरांत मीडिया से बातचीत करते हुए महापौर मंजूषा भगत ने कहा कि स्वच्छता के रैंकिंग में अंबिकापुर शहर पीछङ गया है अब उसे फिर से नंबर वन बनाने की कवायद शुरू हो गई है, इसके लिए युद्ध स्तर पर कार्य होगा और फिर से स्वच्छता रैंकिंग में अंबिकापुर अव्वल आए, इसके लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा।