‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 17 मार्च। क्षेत्रीय विधायक इंद्र कुमार साहू ने अपने गृह ग्राम बेंद्री में रंगों का पर्व होली के अवसर पर नगाड़ा बजाकर होली मनाई।विधायक के साथ अंचल के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए।
इस अवसर पर नवापारा भाजपा मण्डल अध्यक्ष नागेंद्र वर्मा,वरुण राठी,किशन शर्मा पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष अभनपुर ,चेतन साहू अध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा,द्विज साहू ,समारु साहू ,भरत बैस ,फेकनू साहू, लक्ष्मीकांत साहू ,डामन लाल, समारु साहू सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता ग्रामवासी मौजूद थे।