रायगढ़

रामनवमी शोभायात्रा को ऐतिहासिक बनाने बैठक
17-Mar-2025 4:44 PM
रामनवमी शोभायात्रा को ऐतिहासिक बनाने बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़,17 मार्च।
आगामी 6 अप्रैल को रामनवमी शोभा यात्रा को ऐतिहासिक बनाने कल अग्रसेन भवन में आयोजन समिति से जुड़े सदस्यों की अहम बैठक संपन्न हुई। वहीं आगामी बुधवार हिन्दू धर्म से जुड़े सभी समाज एवं संगठनों की अहम बैठक  होगी ।

बैठक में रामनवमी आयोजन समिति से जुड़े सदस्य प्रदीप गर्ग,गुरुपाल भल्ला,उमेश अग्रवाल जयंत ठेठवार सुरेश गोयल,आशीष ताम्रकार,दीपक पांडे,राजेश भारद्वाज, हरमीत घई,राकेश पांडेय,आशीष यादव ,प्रवीण द्विवेदी ने एक स्वर में कहा -भगवान राम हिंदुओं के अराध्य है। भारत का जनमानस उन्हें पूजता है। सनातन धर्म के महानायक भगवान राम के जन्मोत्सव परम्परागत तरीके से धूमधाम से मनाया जाएगा।  इसके पूर्व सुभाष चैक स्थित हनुमान मंदिर में विगत मंगलवार को युवाओं की शंखनाद बैठक भी  संपन्न हुई।

बैठक के दौरान सदस्यों के मध्य इस बात पर सहमति बनी कि आयोजन समिति पूरे उत्साह के साथ राम नवमी शोभा यात्रा को ऐतिहासिक बनाएगी। 
शोभा यात्रा से जुड़ी तैयारियों के संबंध में सदस्यों के मध्य राय मशविरा भी हुआ। आगामी बैठक बुधवार को अग्रसेन भवन में अपराह्न 4.30 बजे होगी जिसमें हिन्दू धर्म से जुड़े सभी संगठन एवं समाज प्रमुख शामिल होकर भव्य शोभा यात्रा की तैयारियों के संबंध में भाग लेकर चर्चा करेंगे।    
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news