‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 17 मार्च। होली पर्व पर अनाथ व दिव्यांग बच्चों के आश्रम चंपारण में संस्कार वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वावधान में होली महोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें चम्पारण पंचायत के नवनिर्वाचित पदाधिकारी अनिल साहनी सरपंच, दुष्यंत साहू उप सरपंच, रिखीराम निषाद पंचायत के पंच एवं नोमेश साहू सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
आश्रम के दिव्यांग बच्चों ने आए हुए सभी सदस्यों को अबीर गुलाल लगाकर होली मनाई। इस अवसर पर ग्राम महुदा पाटन से आए हुए भक्तगण मुकुंद दास एवं देवा प्रभु एवं हरिप्रिया देवी दासी के द्वारा हरि नाम संकीर्तन का धार्मिक कार्यक्रम किया गया।
बच्चों ने हरी नाम संकीर्तन के साथ खूब होली खेले एवं नृत्य किया। कार्यक्रम के अंत में संस्था की संचालिका अनामिका गोस्वामी द्वारा आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।