‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा 16 मार्च। थानखम्हरिया-लोहारा मार्ग में मोटर सायकल की भिंड़त में तीन युवको की मौत हो गई। हादसे के बाद घायल युवक को थानखम्हरिया के सरकारी अस्तपाल में भर्ती कराया गया था जहा पर उपचार के दौरान एक युवक की मौत हो गई। वही हादसे मं घायल दो लोगो को कवर्धा रेफर किया गया था। जिनका उपचार कवर्धा में किया जा रहा है। थानखम्हरिया पुलिस ने शूून्य में प्रकरण दर्ज किया है।
मिली जानकारी के अनुसार बेमेतरा जिला एवं कबीरधाम जिले के सरहद ग्राम पैलपार में बुधवार को तीन मोटर सायकलों के आपस में टक्कर हो गई ।
बताया गया कि राजेश चटैया ग्राम गौरझुमर निवासी मोबाइल से बात करते समय अचानक बाइक समेत मुड़ गया जिससे पीछे आ रहा एक बाइक उससे टकरा गया। जिसके पीछे चल रहा बाइक सवार भी दूसरे क्रम के बाइक से टकरा गया जिससे घायल हुए पुखराज साहू पिता रामकिशन साहू 42 साल ग्राम मझगांव ने उपचार के दौरान थानखम्हरिया के अस्पताल में दम तोड़ दिया । ोमृतक युवक के शव का पंचनामा करने के बाद थानखम्हरिया अस्पताल में पीएम कर परिवार वालों को सौंप दिया गया है।
थानखम्हरिया थाना प्रभारी राजकुमार साहू ने बताया पुलिस द्वारा शून्य में प्रकरण दर्ज किया गया है। जिसके बाद डायरी संबधित थाना को सौंपा जाएगा। कवर्धा रेफर किए गए दोनों का उपचार कवर्धा के एक अस्पताल में किया जा रहा है।