‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मैनपुर, 13 मार्च। सुधीर राजपूत को ग्राम पंचायत मैनपुर कला का उप सरपंच निर्वाचित घोषित किया गया है। सुधीर राजपूत ने विजय का पताका लहराया और विजय जुलूस निकालकर जमकर मिठाइयां बांटी।
ग्राम पंचायत मैनपुर कला में उप सरपंच चुनाव में भास्कर नेताम और संजू शर्मा ने भी नामांकन दाखिल किया था। चुनाव परिणाम बेहद रोचक रहा। समाज की एकता और आदिवासी समाज के सहयोग से सुधीर राजपूत ने 15 मतों से जीत दर्ज कर उप सरपंच पद हासिल किया, वहीं भास्कर को एक वोट संजू शर्मा को 5 वोट मिला।
सुधीर राजपूत के उपसरपंच चुने जाने के बाद मैनपुर कला पंचायत में उत्सव का माहौल बन गया। ग्रामीणों ने हर्षोल्लास के साथ विजय जुलूस निकाल कर उनका भव्य स्वागत किया।
शोभायात्रा समापन के बाद नव निर्वाचित उपसरपंच सुधीर राजपूत कहा ने कहा -पंचायत का विकास पहली प्राथमिकता रहेगी। सबके साथ मिलकर काम करूंगा।