नवापारा-राजिम, 13 मार्च । नवापारा नगर के वार्ड क्रमांक 8 में पानी की समस्या का नगर पालिका अध्यक्ष ने त्वरित निराकरण किया। नवापारा वार्ड 8 के लोगो ने सुबह वार्ड में पानी सप्लाई न होने की सूचना नगर पालिका अध्यक्ष को दी। नगर पालिका अध्यक्ष ने तत्काल वार्ड 8 पहुंचकर समस्या को जाना एवं तात्कालिक व्यवस्था करते हुए टैंकर से पानी उपलब्ध करवाया।
पालिका अध्यक्ष ओमकुमारी संजय साहू ने बताया कि वार्ड क्रमांक 8 में पाइप लाइन में अवरोध होने के कारण आज पानी सप्लाई नहीं हो पाई। जिसकी सूचना मुझे वार्ड वासियों ने दी। अविलंब टैंकर की व्यवस्था कर वार्ड वासियों को पानी उपलब्ध कराया गया। बहुत जल्द ही पाइप लाइन में आए गतिरोध को सुधार लिया जाएगा एवं पानी की सप्लाई पुन: प्रारंभ हो जाएगी।
पालिका अध्यक्ष के तत्काल पहुंचने एवं समस्या के निराकरण के लिए किए गए प्रयास की वार्ड की महिलाओं ने प्रशंसा की है।