परिजनों ने गलत इलाज करने का लगाया आरोप
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 12 मार्च। बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर ब्लॉक में एक बीमार महिला की झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से मौत का आरोप परिजनों ने लगाया है।
वाड्रफनगर के ग्राम भलुईझोर निवासी लक्ष्मनिया पति लोभावन (48) एक-दो दिनों से बीमार थी। उसके हाथ-पैर में दर्द हो रहा था। मंगलवार की सुबह गोवर्धनपुर का झोलाछाप चिकित्सक गांव में आया था। जब महिला के बच्चों को इस बात की जानकारी लगी तो उन्होंने झोला छाप चिकित्सक को अपने घर बुला लिया। बच्चों को उम्मीद थी कि उपचार से मां का स्वास्थ्य ठीक हो जाएगा।
झोला छाप चिकित्सक ने एक साथ तीन इंजेक्शन निकाले। एक इंजेक्शन लगाते ही महिला को उल्टियां होने लगी और देखते ही देखते महिला अचेत हो गई। बच्चों ने तत्काल गांव में रहने वाले रिश्तेदारों के माध्यम से महिला को सिविल अस्पताल वाड्रफनगर में भर्ती कराया। यहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने मेडिकल कालेज अस्पताल के लिए रिफर कर दिया। यहां उपचार के दौरान रात में ही महिला की मौत हो गई।
परिजनों ने झोला छाप चिकित्सक पर गलत इलाज करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर महिला का पोस्टमार्टम कराया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।