‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 12 मार्च। प्रार्थियों के नाम से सिम नंबर उसके आधार कार्ड लाइव फोटो व बायोमेट्रिक लेकर उनके नाम के सिम को अन्य व्यक्ति को बेचकर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। तीन मामले कोतवाली थाना में दर्ज किए गए हैं। प्रार्थियों की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 419, 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच में लिया है।
पुलिस ने बताया कि फल बेचने का काम करने वाले प्रार्थी जाकिर कुरैशी निवासी तकिया पारा ने शिकायत दर्ज कराई कि नवंबर 2023 में आरोपी चंदन देवांगन द्वारा उसके नाम से सिम नंबर देने के लिए उसका आधार कार्ड, लाइव फोटो और बायोमेट्रिक लेकर उसके नाम से एयरटेल कंपनी का सिम लिया गया और उसकी जानकारी दिए बिना अन्य व्यक्ति को बेच दिया। प्रार्थी ने बताया कि आरोपी चंदन देवांगन ने सिम कार्ड बनाते समय उनसे दो बार लाइव फोटो व बायोमेट्रिक थम लिया था। उस समय आरोपी ने कहा था कि प्रक्रिया पूरा नहीं हुआ है इसलिए दोबारा लेना पड़ेगा। इस तरह धोखाधड़ी करते हुए आरोपी ने बिना जानकारी के अन्य सिम बनाई और उसे फर्जी तरीके से बेच दिया।
प्रार्थी हेमंत श्रीवास्तव ने शिकायत दर्ज कराई कि वह ड्राइवरी का काम करता है। सरस्वती नगर दुर्ग में जून 2024 में जिओ कंपनी का सिम बनाने के नाम पर करण बंजारे ने फर्जी तरीके से सिम बनाकर किसी अन्य व्यक्ति को बिक्री कर दिया है। ग्राम मोहलाई निवासी प्राची केशव राम निर्मलकर ने शिकायत दर्ज कराई कि आरोपी विक्की देवांगन ने धोखाधड़ी करते हुए उससे एयरटेल कंपनी का सिम बनाने के लिए सभी कागजात लेने के बाद दो बार बायोमेट्रिक थम लेकर धोखाधड़ी की।
उसके आधार कार्ड के आधार पर एक और सिम बनाकर किसी अन्य व्यक्ति को बेच दिया गया है। तीनों ही मामले में पुलिस जांच में जुटी है।