धमतरी

अशोक कुमार यादव सर्वसम्मति से उप सरपंच निर्वाचित
12-Mar-2025 3:09 PM
अशोक कुमार यादव  सर्वसम्मति से  उप सरपंच निर्वाचित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 12 मार्च।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत सरपंच व पंच चुनाव के बाद उप सरपंच का निर्वाचन हुआ। जिसमें ग्राम पंचायत कुकरेल में अशोक कुमार यादव  सर्व सम्मति से उप सरपंच निर्वाचित हुए है ।

इस अवसर पर ओंकार सिंह नेताम सरपंच तथा पंच दुलेश्वरी सिन्हा ,देवबती धुर्वा , जागेश्वरी धुव, राधिका धुव ,राजेश्वरी राजपूत , प्रवीण कुमार साहू, कुलेश्वर निषाद , विवेक कुमार कतलाम ,फगनी धुव, निलेश कुमार धुव, कुमारी धुव, योगेश्वरी कोर्राम, सहित समस्त निर्वाचित  वार्ड पंच उपस्थित रहे।

अशोक कुमार यादव के उपसरपंच निर्वाचित होने पर सभी ने गुलाल लगाकर स्वागत किया।  इस अवसर पर श्यामलाल कोर्राम, गिरधारी  सिन्हा, सचिव ओमप्रकाश यादव, रोजगार सहायक धर्मेन्द्र नेताम आदि उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news