नगर के विकास में पैसे की कोई कमी नहीं होगी-राजिम विधायक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 12 मार्च । नगर पंचायत राजिम के नवनिर्वाचित अध्यक्ष महेश यादव एवं पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन पं. सुंदरलाल शर्मा चौक बस स्टैंड में किया गया। जिसमें अध्यक्ष सहित सभी पार्षदों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। अध्यक्ष महेश यादव एवं वार्ड क्रमांक 2 के पार्षद तुषार कदम ने संस्कृत में शपथ ली।
नवनविर्चाचित अध्यक्ष एवं पार्षदों को बधाई देेते हुए मुख्य अतिथि रोहित साहू ने कहा कि यह सब आपके प्यार और मेहनत का परिणाम है कि राजिम के विकास के निर्माण के लिए अपने आशीर्वाद प्रदान किया। इसके लिए मैं धन्यवाद ज्ञापित करता हूं। आपको मालूम है त्रिस्तरीय पंचायती राज में भी मोदी की गारंटी को लोगों ने माना है। विष्णु के सुशासन को माना है। जनता में आत्मबल है, मैं आपको विश्वास दिलाना चाहता हूं कि जिस विश्वास के साथ अपने महेश यादव और उनकी टीम को जिताया है वह हर विश्वास में खरा उतरेंगे। राजिम के विकास कार्यों में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। कहा कि नगर के एक गली के विकास कार्यों के लिए मैं भी प्रतिबद्ध हूं।
पूर्व सांसद चंदूलाल साहू ने कहा कि आम जनता ने महेश यादव को आशीर्वाद दिया है। कहा कि आम जनता, अध्यक्ष और पार्षद सभी मिलकर अपने राजिम को कैसे विकास की गति दे कर आगे बढ़ाएं, इसका ध्यान देना अति आवश्यक है। योजना सही तरह से क्रियान्वयन हो। पूर्व विधायक संतोष उपाध्याय ने कहा कि मोर राजिम मोर विकसित राजिम की कल्पना को साकार करने के लिए आगे आए आज का यह ऐतिहासिक है पैसे लाने की जिम्मेदारी विधायक की है विकास की जिम्मेदारी आपका है।
नगर पंचायत अध्यक्ष महेश यादव ने कहा कि नगर के विकास में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। यादव ने सुंदरलाल शर्मा चौक से गौशाला तक सुंदरलाल शर्मा चौक से मंडी तक और भगवान राजीव लोचन मंदिर तक रोड चौड़ीकरण करने की मांग करते हुए कहा कि जब-जब विकास कार्यों के लिए पैसे की जरूरत होती जाएगी।
मैं लगातार विधायक महोदय से मांगता रहूंगा।
इस पर तत्काल विधायक रोहित साहू ने मंच में ही कहा की जब-जब नगर के विकास के लिए जरूरत पड़ती जाएगी मैं देता रहूंगा। कार्यक्रम में चुनाव प्रभारी सुरेन्द्र पाटनी, भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल चंद्राकर, मंडल अध्यक्ष रिकेश साहू, सभी पार्षद गण, राजिम भक्तिन मंदिर समिति अध्यक्ष लाला साहू, जनपद उपाध्यक्ष सतीश यादव, भागवत हरित, राजू साहू, मनीष हरित, श्याम अग्रवाल, लेखा महोबिया, छाया राही, प्रवीण पुष्पाकर, रामू साहू, शरद पारकर, पूरन यादव, सोमनाथ पटेल, मधु नत्थानी, देवकी साहू, ध्रुव शर्मा, एसडीएम विशाल महाराणा, तहसीलदार डिंपल ध्रुव, सीएमओ मनीष गायकवाड़, सहित बड़ी संख्या में नगर वासी मौजूद थे।