पुलिस ने लोगों से बचा हिरासत में लिया
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 11 मार्च। नगर में स्कूटी चोरी करते पकड़ाए आरोपी युवक के हाथ-पैरों को बांध कर बेदम पिटाई का मामला सामने आया है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में लिया। जिस युवक को पीटा गया है, वह आदतन बदमाश है और पहले से उसके खिलाफ चोरी के कई मामले दर्ज हैं। घटना गांधीनगर थानाक्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक, गांधीनगर थानाक्षेत्र अंतर्गत गंगापुर के तुलसी चौक में मंगलवार को एक युवक अपने साथी के साथ पहुंचा और उसने स्कूटी का ताला तोडक़र स्कूटी चोरी की कोशिश की। इस बीच युवक को लोगों ने पकड़ लिया। लोगों को अपनी ओर आता देख उसका साथी मौके से भाग निकलने में कामयाब रहा।
युवक ने लोगों से हुज्जत की तो लोगों ने युवक के दोनों पैर एवं हाथों को बांध दिया और उसकी बीच चौक में बेदम पिटाई कर दी। मारपीट के बाद भी युवक लोगों को देख लेने की धमकी देता रहा।
सूचना पर गांधीनगर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल भेजा। शासकीय वाहन उपलब्ध नहीं होने की वजह से युवक को ई-रिक्शा से हॉस्पिटल भेजा गया।
सीसीटीवी में स्कूटी चोरी करते आरोपी युवक कैद
तुलसी चौक में युवक एवं उसके साथी द्वारा स्कूटी चोरी करने के प्रयास करने का वीडियो भी सामने आया है। जिस युवक की पिटाई की गई, वह पुलिस लाइन निवासी चुटिया बताया गया है। युवक के खिलाफ चोरी के कई मामले पहले से भी दर्ज हैं और वह आदतन बदमाश बताया गया है। सरगुजा एडिशनल एसपी अमोलक सिंह ने बताया कि गांधीनगर पुलिस मामले की जांच कर रही है। युवक का मुलाहिजा कराया जा रहा है।