दन्तेवाड़ा

फुटबॉल: 42वें मैच में एनएफसी बचेली रही विजेता
11-Mar-2025 9:35 AM
फुटबॉल: 42वें मैच में एनएफसी बचेली रही विजेता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 10 मार्च। होम एंड अवे फॉर्मेट में खेले जा रहे छत्तीसगढ़ राज्य फुटबॉल लीग चैम्पियनशीप 2025 के चौथे संस्करण के 42वें मैच में एनएफसी बचेली की टीम विजेता बनी।

10 मार्च को नगर के केन्द्रीय विद्यालय फुटबॉल मैदान में दुर्ग हीरोज के साथ खेला गया। रोमांचक मुकाबले में बचेली 2-0 से विजयी रही।

जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष रवि मंडल ने बताया कि इस प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में एनएमडीसी प्रबंधन एवं श्रमिक संघ का भरपूर सहयोग मिल रहा है।

इस मैच के मुख्य अतिथि श्रमिक संगठन एसकेएमएस के अध्यक्ष टीजेे शंकर राव रहे। जॉन वेल्डन, डीके साहु, आरके लाल, दीपक पासवान, निरंजन, राजेन्द्र प्रसाद सहित जिला फुटबॉल संघ के पदाधिकारी व वरिष्ठ खिलाड़ी मैदान में मौजूद रहे व खिलाडिय़ो केा उत्साहवर्धन किया।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news