बीजापुर

भारत सरकार के विशेष सचिव और प्रदेश के डीजीपी ने कोण्डापल्ली में लगाई चौपाल, ग्रामीणों से हुए रूबरू
09-Mar-2025 10:58 PM
भारत सरकार के विशेष सचिव और प्रदेश के डीजीपी ने कोण्डापल्ली में लगाई चौपाल, ग्रामीणों से हुए रूबरू

नवीन सुरक्षा कैम्प सहित विकास कार्यों का अवलोकन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बीजापुर, 9 मार्च। जिले के उसूर ब्लॉक अंतर्गत अत्यंत सुदूर क्षेत्र कोण्डापल्ली में भारत सरकार के विशेष सचिव आंतरिक सुरक्षा आईपीएस  प्रवीण वशिष्ट, पुलिस महानिदेशक छत्तीसगढ़ अरुण देव गौतम, अपर मुख्य सचिव मनोज पिंगुआ, प्रमुख सचिव निहारिका बारिक, एडीजी विवेकानंद सिन्हा, कलेक्टर संबित मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेन्द्र यादव सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने कोण्डापल्ली में स्थापित नवीन सुरक्षा कैम्प, साप्ताहिक बाजार, स्वास्थ्य एवं आधार शिविर का अवलोकन किया।

वहीं नियद नेल्लानार योजनान्तर्गत विकास कार्यों का अवलोकन कर निर्माणधीन स्कूल, आंगनबाड़ी, पीडीएस दुकान को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। पहली बार कोण्डापल्ली में भारत सरकार एवं छत्तीसगढ़ शासन के वरिष्ठ अधिकारी इन सुदूर क्षेत्रों में पहुंच कर विकास कार्यो का जायजा लिया। वहीं विशेष सचिव व पुलिस महानिदेशक सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत भी हुए।

नियद नेल्लानार योजना के तहत स्थापित नवीन सुरक्षा कैम्प के माध्यम से ग्रामीणों को सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही है। वहीं कोण्डापल्ली में कई दशकों बाद साप्ताहिक बाजार भी जिला एवं पुलिस प्रशासन के मदद से संचालित हो रहा है। जिससे ग्रामीणों में अत्यंत हर्ष का माहौल है।

बिजली, पानी, सडक़, मोबाईल टॉवर जैसे सभी प्रकार की बुनियादि सुविधाओं की पहुंच इन सुदूर क्षेत्रों में हो रही है जिससे ग्रामीण शासन-प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए विभिन्न सुविधाओं की मांग अब भयमुक्त होकर करने लगे हैं।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news