मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 5 मार्च। जनपद पंचायत मनेन्द्रगढ़ के अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न हुई। चुनाव का संचालन लिंगराज सिदार एसडीएम मनेन्द्रगढ़ ने पीठासीन अधिकारी के रूप में किया जबकि तहसीलदार यादवेन्द्र कैवर्त सहायक पीठासीन अधिकारी और जनपद पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी वैशाली सिंह उपस्थित रहीं।
निर्वाचन प्रक्रिया जनपद पंचायत मनेन्द्रगढ़ के अमृत सदन सभाकक्ष में संपन्न हुई। चुनाव प्रक्रिया के दौरान सबसे पहले निर्वाचित सदस्यों की उपस्थिति दर्ज की गई। कुल 17 सदस्यों में से 16 सदस्य उपस्थित रहे। इसके पश्चात अध्यक्ष पद के लिए नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ हुई और साढ़े 12 बजे तक संवीक्षा की प्रक्रिया पूरी कर विधिमान्य नामांकनों की घोषणा कर दी गई। अध्यक्ष पद अनुसूचित जनजाति (महिला) वर्ग के लिए आरक्षित था। इस पद के लिए भारतीय जनता पार्टी समर्थित जानकी बाई कुसरो और कांग्रेस समर्थित सीता देवी आयाम के बीच सीधा मुकाबला हुआ। मतदान दोपहर सवा 1 बजे से प्रारंभ होकर 2 बजे तक चला, जिसके बाद मतगणना की गई। परिणाम में जानकी बाई कुसरो को 11 मत मिले, जबकि सीता देवी आयाम को 4 मत प्राप्त हुए। 1 मत अमान्य घोषित हुआ और एक निर्वाचित सदस्य मतदान से अनुपस्थित रहा। इस प्रकार जानकी बाई कुसरो ने 7 मतों के अंतर से जीत दर्ज कर अध्यक्ष पद हासिल किया। अंत में निर्वाचन परिणाम की औपचारिक घोषणा की गई और विजयी प्रत्याशी को पीठासीन अधिकारी को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
ज्योति गुप्ता बनीं उपाध्यक्ष
12 मतों से दर्ज की जीत
मनेन्द्रगढ़ में जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में भाजपा की ज्योति गुप्ता ने कांग्रेस के सुरेन्द्र सिंह को 12 मतों के अंतर से हराकर जीत हासिल की। चुनाव प्रक्रिया दोपहर 3 बजे से प्रारंभ हुई, जिसमें नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए भाजपा से ज्योति गुप्ता और कांग्रेस से सुरेन्द्र सिंह ने आवेदन प्रस्तुत किया। संवीक्षा के बाद नामांकन वैध पाए गए और मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई। शाम 5 से साढ़े 5 बजे तक मतदान संपन्न हुआ, जिसमें कुल 17 में से 16 निर्वाचित सदस्यों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतगणना के पश्चात ज्योति गुप्ता को 14 और सुरेन्द्र सिंह को 2 मत प्राप्त हुए, जबकि एक सदस्य अनुपस्थित रहा। इस तरह 12 मतों से जीतकर ज्योति गुप्ता तीसरी बार उपाध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुईं। मतगणना के बाद निर्वाचन परिणाम की औपचारिक घोषणा की गई और विजयी प्रत्याशी को पीठासीन अधिकारी को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इसके साथ ही पूरी निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न हुई। इस अवसर पर नवनिर्वाचित जनपद सदस्य अशोतिया बाई, शांति, दलप्रतिप, सूरतिया, रामबाई, रामनरेश सिंह, भैयालाल गोंड़, पूजा कुमारी कोल, आनंद सिंह, रीना अग्रवाल, शाहनवाज अली, रामाशंकर सिंह, जानकी बाई कुसरो, रविशंकर वैश्य, सीता देवी आयम और सुरेन्द्र सिंह मौजूद रहे।