सूरजपुर

भैयाथान जपं में अध्यक्ष सुलोचनी व उपाध्यक्ष राजीव प्रताप
04-Mar-2025 8:54 PM
भैयाथान जपं में अध्यक्ष सुलोचनी व उपाध्यक्ष राजीव प्रताप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 भैयाथान, 4 मार्च। सूरजपुर जिले के जनपद पंचायत भैयाथान में जनपद पंचायत का चुनाव मंगलवार को सम्पन्न हुआ। अध्यक्ष पद में कांग्रेस का कब्जा बरकरार है, वहीं उपाध्यक्ष पद में बीजेपी ने बाजी मार ली है।

अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के लिए निर्वाचन की प्रक्रिया जनपद पंचायत के सभा कक्ष में निर्वाचन अधिकारी सागर सिंह की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। जिसमें कुल 23 जनपद सदस्यों ने मतदान में भाग लिया।

मतदान उपरांत आए परिणाम में अध्यक्ष पद में कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी सुलोचनी पैकरा को 13 मत एवं भाजपा समर्थित प्रत्याशी कांति सिंह मार्को को 10 मत प्राप्त हुए। वहीं उपाध्यक्ष पद में बीजेपी समर्थित प्रत्याशी राजीव प्रताप सिंह निर्विरोध उपाध्यक्ष चुन लिए गए। जिसमें चुनाव अधिकारी एसडीएम सागर सिंह ने नव निर्वाचित अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किया है। इस दौरान मंत्री प्रतिनिधि ठाकुर प्रसाद राजवाड़े, पूर्व विधायक पारसनाथ राजवाड़े, पूर्व मण्डल अध्यक्ष मार्तंड साहू, मण्डल अध्यक्ष सुनील साहू व निर्वाचन के दौरान तहसीलदार संजय राठौर, जनपद सीईओ नीलेश सोनी, हनुमान प्रसाद दुबे,आरपी सिंह, आनन्द सिंह सहित जनपद सदस्य व काफी संख्या में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के समर्थक उपस्थित थे।

वहीं नव निर्वाचित जनपद उपाध्यक्ष राजीव प्रताप सिंह ने उपाध्यक्ष बनने के बाद नगर में अपने समर्थकों के साथ रैली निकाली व जनता का आभार जताया।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news