बीजापुर

कांग्रेस ने फूंका भाजपा सरकार और ईडी का पुतला
01-Mar-2025 10:25 PM
कांग्रेस ने फूंका भाजपा सरकार और ईडी का पुतला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बीजापुर, 1 मार्च। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर शनिवार को जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय बीजापुर में  ई.डी. और केंद्र की भारतीय जनता पार्टी का पुतला दहन किया है।

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लालू राठौर ने कहा किप्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा प्रदेश कांग्रेस को जारी समन के आधार पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री द्वारा बिन्दुवार जानकारी उपलब्ध कराये जाने के बाद भी जबरिया ईडी कार्यालय में घंटों बैठाया गया और आगामी 3 मार्च को पुन: ईडी कार्यालय में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है। प्रवर्तन निदेशालय भारतीय जनता पार्टी का एक अनुसांगिक संगठन की भांति कार्य करते हुए कांग्रेस पार्टी व पाटी कार्यकर्ताओं को प्रताडि़त करने का काम कर रही है।

 इस दौरान लालू राठौर, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष एवं पीसीसी सदस्य शंकर कुडिय़म, जिला पंचायत सदस्य एवं प्रदेश महासचिव नीना रावतिया उड़दे, जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री सुखदेव नाग, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष एवं पार्षद बेनहूर रावतिया, पार्षद बबीता झाड़ी, पूर्व पार्षद एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रवीण डोंगरे, जनपद सदस्य व युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव मनोज अवलम, नगर कांग्रेस अध्यक्ष संतोष गुप्ता, पूर्व पार्षद कविता यादव, पूर्व पार्षद लक्ष्मण कड़ती, पूर्व पार्षद साहिल तिग्गा, बलराम कोरसा, महिला कांग्रेस की संजना चौहान सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news