महासमुंद, 18 फरवरी। बागबाहरा महासमुंद जिला के बागबाहरा जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम पंचायत सम्हर से सरपंच प्रत्याशी पत्नी का प्रचार प्रसार करना ग्राम पंचायत सचिव को भारी पड़ गया।
प्राप्त जानकारी अनुसार पंचायत सचिव के खिलाफ शिकायत रिटर्निंग ऑफिसर पंचायत को मिला की ग्राम पंचायत सचिव ग्राम पंचायत तेंदुकोना विद्याचरण पटेल द्वारा अपनी पत्नी सरपंच पद प्रत्याशी ग्राम पंचायत सम्हर के लिए प्रचार प्रसार व मतदाताओं को अलग-अलग प्रलोभन देने तथा आचार संहिता का उलंघन करने की शिकायत थी।
जिसके जांच के बाद शिकायत में पाए सत्यता एवं अचार संहिता के उलंघन करने पर ग्राम पंचायत सचिव ग्राम पंचायत तेंदूकोना विद्याचरण पटेल को पंचायत आम निर्वाचन सम्पन्न होने तक कार्यालय जिला पंचायत महासमुंद अटैच किया गया है। कहा गया कि शासकीय कर्मचारियों का इस तरह चुनाव प्रचार में शामिल होना आचार संहिता का गंभीर उलंघन माना जाता है। इसके लिए शख्स या पार्टी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई या उसकी बर्खास्तगी भी हो सकती है। आदर्श आचार संहिता चुनाव आयोग द्वारा चुनावी तारीखों की घोषणा के बाद से ही लागू हो जाती है और जब तक चुनाव की प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती तब तक रहती है।