महासमुंद, 18 फरवरी। शंकर नगर वार्ड नंबर 01 महासमुंद निवासी गोपिका भोंसले (76 वर्ष) का कल निधन हो गया है। वे स्व.माखन राव भोंंसले की पत्नी व गोपाल राव भोंसले, आनंद राव भोंसले, संतोष राव भोंसले की माता थीं। उनका अंतिम संस्कार भलेसर रोड महासमुंद स्थित मुक्ति धाम में 17 फरवरी सोमवार को सुबह 11 बजे किया गया।