‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 17 फरवरी। दंतेवाड़ा जिले में पंचायत चुनाव के प्रथम चरण का मतदान सोमवार को संपन्न हुआ। इस दौरान करीब 70 फ़ीसदी वोट डाले गए।
दंतेवाड़ा और गीदम विकासखंड में हुए मतदान के दौरान मतदान पूर्णतया शांतिपूर्ण रहा। इस दौरान किसी प्रकार के अप्रिय वारदात की सूचना नहीं है।
पुलिस और प्रशासन द्वारा मतदान केद्रों में सुरक्षा के बेहतर इंतजाम किए गए थे। जिस किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति निर्मित नहीं हुई।
मतदान समाप्ति के निर्धारित समय दोपहर 2 बजे के बाद भी मतदान केदो में वोटरों की कतारें लगी रही, जिससे मतदान कर्मियों को मतदान करने में अधिक समय लगा। इसके बावजूद भी शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराया गया।
शहरी क्षेत्र से लगे मतदान केंद्रों की तुलना में ग्रामीण मतदान केंद्रों भी पीछे नहीं रहे। वोटरों ने सभी कार्यों को छोडक़र वोट देने को प्राथमिकता दी। इसके फलस्वरुप रिकॉर्ड तोड़ मतदान दर्ज किया गया।