दंतेवाड़ा, 17 फरवरी। दंतेवाड़ा जिले के दंतेवाड़ा विकासखंड में पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में सोमवार को मतदान संपन्न हुआ। इस दौरान हर वर्ग के वोटरों ने बढ़-चढक़र मतदान किया।
इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा गौरव राय द्वारा चितालंका स्थित मतदान केंद्र में अपने मताधिकार का प्रयोग किया गया। श्री राय ने सभी वोटरों से निष्पक्ष रूप से वोट देने की अपील की। जिससे सर्वश्रेष्ठ जनप्रतिनिधि का चयन किया जा सके। उन्होंने कहा कि एक-एक वोट बहुमूल्य है, अत: मतदान अवश्य करें।