जशपुर

कार से 40 लाख का गांजा जब्त
17-Feb-2025 8:01 PM
कार से 40 लाख का गांजा जब्त

फर्जी आधार कार्ड, फर्जी प्लेट नंबर के साथ आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जशपुरनगर, 17 फरवरी। ऑपरेशन आघात के तहत जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा 1 क्विंटल मादक पदार्थ गांजा। जब्त में गांजा की अनुमानित कीमत 40 लाख रु.के  साथ ही कार से भी जब्त किया गया है।  शातिर अपराधी का फर्जी आधार कार्ड, गाड़ी के कई फर्जी नंबर प्लेट भी जब्त किया गया है।

पुलिस के अनुसार इस प्रकार है कि दिनांक 16 फरवरी को एसएसपी जशपुर शशि मोहन सिंह को  मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम बरखुरिया के चैतन उर्फ चैतन्य यादव स्वयं के सफेद रंग के ब्रेजा कार क्र. सी.जी. 10 बी.ई. 3848 में भारी मात्रा में गांजा रखकर वाहन में हूटर लगाकर ओडि़सा की ओर से ग्राम बुलडेगा, राजाआमा होते हुये लुड़ेग की ओर परिवहन करने वाला है, इस सूचना पर एसएसपी द्वारा एसडीओपी पत्थलगांव श्री ध्रुवेश कुमार जायसवाल एवं चौकी प्रभारी कोतबा उप निरीक्षक राकेश सिंह के नेतृत्व में तत्काल टीम गठित कर नाकाबंदी कार्यवाही हेतु रवाना किया गया।

टीम द्वारा राजाआमा के पुलिया के पास तगड़ा नाकाबंदी कर आने-जाने वाले वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही थी, इसी दौरान मुखबिर के बतायेनुसार संदेही वाहन क्र. सी.जी. 10 बी.ई. 3848 का पायलट वाहन तेज गति से आया जो पुलिस की चेकिंग को देखकर वहां से पीछे मुडक़र भाग गया, उसके ठीक पीछे वाहन क्र. सी.जी. 10 बी.ई. 3848 आया जिसे पुलिस द्वारा चारों ओर से घेराबंदी कर उस वाहन के चालक को नाम पूछने पर अपना नाम चैतन उर्फ चैतन्य कुमार यादव बताया, संदेही चालक से गांजा रखने के संबंध में पूछताछ कर गवाहों के समक्ष उसके वाहन की तलाषी लेने पर वाहन की डिक्की में 02 प्लास्टिक बोरा एवं बीच सीट में 02 प्लास्टिक बोरा मादक पदार्थ गांजा जब्त कर आरोपी को अभिरक्षा में लिया गया, तथा वाहन में 02 सेट 04 नग ओडि़सा पासिंग का नंबर एवं झारखंड पासिंग का नंबर प्लेट मिलने पर जप्त किया गया।

 वाहन में हूटर लगा हुआ होना पाया गया, साथ ही आरोपी के कब्जे से फर्जी आधार कार्ड भी जब्त किया गया। पूछताछ में आरोपी ने उक्त मादक पदार्थ गांजा को ओडिशा से तस्करी करते हुये जशपुर जिले में खपाने के उद्देश्य से लाना बताया है।

आरोपी चैतन उर्फ चैतन्य कुमार यादव का कृत्य धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट, 119(3) मोटर व्हीकल एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने पर उसे दिनांक 16.02.2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

विदित हो कि इसके पूर्व दिनांक 12.01.2025 को थाना तपकरा में 02 आरोपियों से 35 लाख रू. का 01 क्विंटल गांजा एवं दिनांक 02.02.2025 को कुनकुरी क्षेत्र में फेरीवाले के रूप में तस्करी कर रहे 02 आरोपियों से 45 लाख रू. का 01 क्विंटल 26 किलोग्राम गांजा जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

एसएसपी जशपुर श्री शशि मोहन सिंह द्वारा कहा गया है कि:- जशपुर पुलिस द्वारा ऑपरेशन आघात के तहत इस साल 03 बड़ी गांजा की खेप पकडक़र आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजा गया है। जशपुर पुलिस का उद्देष्य गांजा की सप्लाई चेन को पूरी तरह ध्वस्त करना है। अवैध मादक पदार्थ तस्करी की सूचना सीधे मुझे देवें।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news