तस्वीर/‘छत्तीसगढ़’
यह राजधानी का ह्दय स्थल नगर घड़ी चौक की है। जहां सामान्य दिनों में रेलमपेल होती है। हाल के चुनावी दिनों में तो रैली और प्रचार वाहनों की भीड़ भी रही। कल नतीजों के बाद की खुमारी के साथ रविवार का अवकाश और उस पर बढ़ती गर्मी की वजह से भी यह सन्नाटा नजर आ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में तापमान में और बढ़ोत्तरी हो सकती है।