राजनांदगांव, 16 फरवरी। भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने वर्षों से प्रयासरत भारतीय विपणन विकास केंद्र द्वारा राजनांदगांव में स्वदेशी मेले का भव्य उद्घाटन 16 फरवरी को शाम 7 बजे स्टेट स्कूल मैदान में होने जा रहा है। इस अवसर पर रायपुर के सुप्रसिद्ध शदानी दरबार संत शिरोमणि युधिष्ठिर लाल महाराज स्वदेशी मेले में आशीर्वाद देने पधार रहे है। उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि नवनिर्वाचित महापौर मधुसूदन यादव, विशिष्ट अतिथि उद्योगपति सुनील अग्रवाल शामिल रहेंगे।
इस वर्ष आयोजन समिति के संयोजक भागचंद गिडिया, सहसंयोजक मनोज निर्वाणी एवं मोना गोसाई को बनाया गया है । स्वागत समिति अध्यक्ष अशोक चौधरी, स्वागत समिति सचिव मूलचंद भंसाली को बनाया गया है। स्वदेशी मेले के सुब्रत चाकी ने बताया कि इस अवसर पर नगर निगम चुनाव में ऐतिहासिक जीत के अग्रदूत मधुसूदन यादव का पहले सार्वजनिक कार्यक्रम में विशेष सम्मान किया जाएगा।