‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 16 फरवरी। क्षेत्रीय विधायक इंद्र कुमार साहू ने नगर पालिका गोबरा नवापारा के अध्यक्ष पद पर भाजपा की जीत पर कहा कि शहर वासियों ने भाजपा पर भरोसा जताया है। हम उनके अनुरूप खरा उतरते हुए विकास कार्य कराएंगे।
भारतीय जनता पार्टी के गोबरा नवापारा नगर पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी ओमकुमारी संजय साहू के ऐतिहासिक जीत पर कार्यकर्ताओं में भारी खुशी का माहौल देखा जा रहा है। शनिवार को चुनाव परिणाम के दौरान क्षेत्रीय विधायक इंद्र कुमार साहू कार्यकर्ताओं के साथ मतगणना स्थल पर डटे रहे।परिणाम ओम कुमारी संजय साहू के पक्ष में आते ही कार्यकर्ता मतगणना स्थल पर झूम उठे,विधायक श्री साहू ने सभी नवनिर्वाचित भाजपा पार्षद,अध्यक्ष के साथ रिटर्निंग ऑफिसर से प्रमाण पत्र लेकर वहां से सीधे चुनाव कार्यालय पहुंचे यहां जमकर आतिशबाजी कर मिठाई खिलाकर खुशियां मनाई गई।
विधायक श्री साहू सभी कार्यकर्ता एवं नगरवासी, मतदातागणों का आभार व्यक्त करते हुए कहां की नगर विकास के लिए आम जनता के अनुरूप विकास कार्य कराए जाएंगे।
इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष नागेंद्र वर्मा,चुनाव प्रभारी अंजय शुक्ला,नवनिर्वाचित पार्षद रवि साहू, लोमेश्वरी साहू,निर्मला धीरज साहू, सचिन सचदेव,सहदेव कंसारी सहित सभी नवनिर्वाचित भाजपा पार्षद गण,अनिल जगवानी,अशोक नागवानी,अशोक गंगवाल,रेशम सिंह हुंदल,ईश्वर देवांगन,फेकनू साहू, अकरम रिजवीं,ईश्वरी देवांगन,सौरभ सिंटू जैन,किरण सोनी,हर्षा कंसारी, मुकुंद मेश्राम,मेघनाथ साहू,रमेश साहू,गुलाबराव,चंद्रिका साहू,संतु सेन, देवेंद्र सेन,साधना सौरज,नीता धीवर,उमा कंसारी,प्रभा बांसवार,धनमती साहू सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।