‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कांकेर, 15 फरवरी। नगरपालिका में अध्यक्ष का चुनाव कभी नहीं जीतने का मिथक भाजपा ने इस बार तोड़ा। अध्यक्ष पद पर भाजपा के अरूण कौशिक ने 3807 मतों से जीत कर पालिका में पहली बार कब्जा जमाया।
नगर पालिका परिषद के चुनाव में भाजपा की शानदार जीत में विधायक आसाराम नेताम का विशेष योगदान बताया जा रहा है। वहीं वार्डों में भी भाजपा के पार्षद बड़ी संख्या में जीत कर आए हैं। पालिका चुनाव में अध्यक्ष पद को लेकर भाजपा प्रत्याशी अरुण कौशिक और कांग्रेस के जितेन ठाकुर के मध्य सीधी टक्कर थी। आम आदमी पार्टी ने भी पहली बार अपने प्रत्याशी खड़ा किए थे उनकी और निर्दलीय प्रत्याशी की जमानत ज़ब्त हुई।
नगरपालिका परिषद कांकेर में अध्यक्ष पद हेतु बीजेपी प्रत्याशी अरूण कुमार कौशिक अपने निकटतम प्रतिद्वंदी से 03 हजार 807 मतों से विजयी घोषित हुए। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर और प्रेक्षक श्विश्वरंजन कुमार की उपस्थिति में मतगणना शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई।
भाजपा के अरूण कुमार कौशिक को 10309 मत, उनके निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस प्रत्याशी जितेन्द्र सिंह ठाकुर को 6502, आप के मोहन कुमार सेनापति को 147 तथा संजय गोस्वामी को 85 मत प्राप्त हुए, जबकि नोटा 112 वोट पड़े।
इसी प्रकार नगरपालिका परिषद कांकेर के 21 वार्डों में से वार्ड क्रमांक-01 अलबेलापारा के प्रत्याशी उगेश्वरी उईके, वार्ड क्रमांक-02 उदयनगर से चन्द्रलोक सिंह ठाकुर, वार्ड क्रमांक-03 शिवनगर के प्रत्याशी शंकुतला जैन, वार्ड क्रमांक-04 माहुरबंदपारा के प्रत्याशी दीपक शोरी, वार्ड क्रमांक-05 जवाहर वार्ड के प्रत्याशी चित्ररेखा जैन, वार्ड क्रमांक-06 संजयनगर वार्ड के प्रत्याशी मो. सलीम मेमन, वार्ड क्रमांक-07 आमापारा वार्ड के प्रत्याशी नरेन्द्र साहू, वार्ड क्रमांक-08 शीतलापारा के प्रत्याशी फरीदा खान, वार्ड क्रमांक-09 श्रीरामनगर के प्रत्याशी अजय सिंह रेणु और वार्ड क्रमांक-10 भंडारीपारा वार्ड के प्रत्याशी सुशीला यादव को विजयी घोषित किया गया है। सभी विजयी अभ्यर्थियों को रिटर्निंग ऑफिसर जितेन्द्र कुमार कुर्रे द्वारा प्रमाण-पत्र वितरित किया गया।
इसी तरह पार्षद पद हेतु वार्ड क्रमांक-11 महादेव वार्ड के प्रत्याशी मतीन खान, वार्ड क्रमांक-12 मांझापारा के प्रत्याशी हितेन्द्र खटवानी, वार्ड क्रमांक-13 सुभाष वार्ड के प्रत्याशी विकास कुमार अंभोरे, वार्ड क्रमांक-14 अन्नपूर्णापारा के प्रत्याशी टिकेन्द्र कुमार ठाकुर, वार्ड क्रमांक-15 एम.जी. वार्ड के प्रत्याशी मीरा सलाम, वार्ड क्रमांक-16 शांतिनगर के प्रत्याशी ओमप्रकाश देवांगन, वार्ड क्रमांक-17 कंकालीनपारा के प्रत्याशी कामिनी नेताम, वार्ड क्रमांक-18 बरदेभाठा के प्रत्याशी जितेन्द्र वैध, वार्ड क्रमांक-19 अघननगर के प्रत्याशी उत्तम कुमार यादव, वार्ड क्रमांक-20 जनकपुर के प्रत्याशी मंजू सारथी और वार्ड क्रमांक-21 राजापारा वार्ड के प्रत्याशी आनंद चौरसिया को विजयी घोषित कर रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा प्रमाण पत्र प्रदाय किया गया। इस अवसर पर एसडीएम कांकेर अरूण वर्मा भी उपस्थित थे।