बलौदा बाजार

गिरौदपुरी मेला 4 से 6 मार्च तक
15-Feb-2025 6:13 PM
गिरौदपुरी मेला  4 से 6 मार्च तक

कलेक्टर-एसपी ने  तैयारी का लिया जायजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 15 फरवरी। संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास की तपोभूमि गिरौदपुरी में आगामी 4 से 6 मार्च तक विशाल मेले का आयोजन किया जाएगा।

कलेक्टर दीपक सोनी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल  ने गिरौदपुरी का दौरा कर मेले के लिए  प्रशासनिक तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने मंदिर परिसर में ही मेला समिति से जुड़े सदस्यों से  व्यवस्था संबंधित विषयों पर विचार-विमर्श किया और  विभिन्न विभागों के अधिकारियों क़ो कार्य सौंपते हुए समय पर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये।

कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि प्रति वर्ष यहां विशाल मेले का आयोजन होता है। इस बार भी मेला के सफल आयोजन के लिए बेहतर तैयारी करें।उन्होंने मंदिर परिसर, जैतखाम, विश्रामगृह, पार्किंग,एरिया,सुरक्षा,लाइटिंग, पेयजल,दर्शनार्थियों के ठहरने की व्यवस्था आदि की बेहतर  व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कम्यूनिटी टॉयलेट और संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीव्ही लगाने को भी कहा है। !उन्होंने गिरौदपुरी से लगभग 7 किलोमीटर दूर छाता पहाड़ और इससे आगे पंचकुण्डी स्थल में भी आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने मेला के दौरान  चाक -चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के लिए पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती करने तथा शरारती तत्वो पर कड़ी नजर रखने मेला परिसर में लगभग 36 सीसीटीवी  कैमरा लगाने के निर्देश दिये। इसके साथ ही सडक किनारे के पेड़ों पर रेडियम रिफ्लेक्टर लगाने तथा सडक़ किनारे के दुकानो के द्वारा सडक पर सामान रखने पर कार्यवाही करने के भी निर्देश दिये

कलेक्टर सोनी ने इस अवसर पर मंदिर में गुरु गद्दी का दर्शन किया और  पूजा-अर्चना कर जिलेवासियों की सुख समृद्धि की कामना की।

इस अवसर पर मेले समिति से जुड़े सदस्य, गिरौदपुरी एसडीएम रामरतन दुबे, एसडीओपी कौशल किशोर वासनिक, उप पुलिस अधीक्षक यातायत अमृत कुजूर सहित मेला तैयारी से जुड़े विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news