आरोपी ड्राइवर गिरफ्तार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 15 फरवरी। आज सुबह जिले के भवानीपुर गांव में एक सडक़ हादसे में 12वीं कक्षा की छात्रा की मौत हो गई। छात्रा स्कूल से साइकिल पर घर लौट रही थी, तभी तेज रफ्तार सीमेंट से लदा ट्रक उसे कुचलते हुए निकल गया। हादसे में छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। जिससे गांव में आक्रोश फैल गया। पुलिस ने आरोपी ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।
शनिवार करीब साढ़े 10 बजे हादसा हुआ। दुर्घटना के बाद ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। छात्रा का शव उठाने से इंकार कर दिया। वे पीडि़त परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग कर रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही तहसीलदार, बलौदाबाजार डीएसपी निधि नाग, और गिधपुरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में करने की कोशिश की।
ग्रामीणों का कहना है कि, भारी वाहनों की तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग के कारण इस तरह की घटनाएं हो रही हैं। उन्होंने प्रशासन से सख्त कार्रवाई और ट्रक चालकों पर नियंत्रण की मांग की। काफी समझाइश के बाद आश्वासन मिलने पर ग्रामीण शांत हुए।
पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं आरोपी ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है।