दुर्ग

पंचायत चुनाव के लिए 1880 मत पेटियां लगेंगी
15-Feb-2025 4:00 PM
पंचायत चुनाव के लिए 1880 मत पेटियां लगेंगी

दुर्ग, 15 फरवरी। जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए 1880 मत पेटियों की जरूरत पड़ेगी। इनमें 50-50 प्रतिशत छोटी एवं बड़ी मतपेटियां रहेंगी। रिजर्व में रखी जाने वाली 158 मत पेटियां भी इनमें शामिल है। गौरतलब है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत पंच, सरपंच एवं जिला पंचायत सदस्य पद के लिए चुनाव होना है। इसके लिए तीन चरणों में मतदान होगा। प्रथम चरण में 17 फरवरी को दुर्ग जनपद क्षेत्र के 73 ग्राम पंचायत क्षेत्रों में मतदान होगा। वहीं द्वितीय चरण में 20 फरवरी को पाटन जनपद के 108 एवं तृतीय चरण में धमधा जनपद के 119 ग्राम पंचायत क्षेत्रों में मतदान होगा। जिले धमधा जनपद पंचायत क्षेत्र में सर्वाधिक 680 मत पेटियों की जरूरत पड़ेगी। इनमें 340 बड़ी एवं इतनी ही छोटी मत पेटियां रहेगी। इसी प्रकार पाटन 320 छोटी एवं 320 बड़ी को मिलाकर कुल 640 मत पेटियों की जरूरत है। वहीं दुर्ग में 280 छोटी एवं 280 बड़ी को मिलाकर 560 मत पेटियां चाहिए।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news