दुर्ग

टक्कर से स्कूटी चालक घायल
15-Feb-2025 3:59 PM
टक्कर से स्कूटी चालक घायल

दुर्ग, 15 फरवरी। पाताल भैरवी मंदिर दर्शन करने राजनांदगांव से रायपुर जा रहे स्कूटी सवार परिवार को कार चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए टक्कर मार दी। इससे स्कूटी चालक को चोटे आई और उसे अस्पताल में भर्ती किया गया। प्रार्थिया की शिकायत पर पुलगांव पुलिस ने कार चालक के खिलाफ धारा 125, 281 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस ने बताया कि प्रार्थिया 12 फरवरी को अपनी बहन के बेटे भुवनेश्वर मांडेकर तथा अपनी बेटी धानी खरे के साथ स्कूटी एक्टिवा सीजी 04 एल वाई 4072 से पाताल भैरवी मंदिर दर्शन कर राजनांदगांव से रायपुर जा रहे थे। पीछे एक अन्य मोटरसाइकिल में छाया खरे का बेटा जय खरे और उसका मित्र आ रहे थे। स्कूटी को भुवनेश्वर मांडेकर चल रहा था। प्रार्थिया और उसकी बेटी पीछे बैठी हुई थी। शाम लगभग 4 बजे रसमड़ा चौक हाईवे रोड के पास पहुंचे थे कि रायपुर की ओर से आ रही सफेद रंग की कार सीजी 04 पी क्यू 5884 के चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए स्कूटी को टक्कर मार दी। इससे भुवनेश्वर मांडेकर को अधिक चोटें आई और उसे रायपुर में मेकाहारा अस्पताल ले जाया गया। वहां से उचित उपचार के लिए एनकेडी प्राइवेट अस्पताल बिरगांव रायपुर में ले जाकर उसे भर्ती किया गया है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news