गरियाबंद

आज बॉलीवुड पाश्र्व गायिका तृप्ति शाक्या देंगी परफॉर्मेंस
15-Feb-2025 3:12 PM
आज बॉलीवुड पाश्र्व गायिका तृप्ति शाक्या देंगी परफॉर्मेंस

राजिम, 15 फरवरी। राजिम कुंभ कल्प मेला के मुख्य मंच में अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर के ख्याति प्राप्त कलाकारों की प्रस्तुति हो रही है। 15 फरवरी शनिवार को मुख्य मंच पर बॉलीवुड पाश्र्व गायिका तृप्ति शाक्या सुमधुर भजनों की प्रस्तुति देंगी। वहीं 7 से 9 बजे प्रदेश के प्रसिद्ध कलाकार खिलेश्वरी साहू द्वारा मानस गान की प्रस्तुति और विष्णु कश्यप व उनके टीम द्वारा लोककला मंच का शानदार कार्यक्रम होगा।

इसी तरह विशाल डोम में बने सांस्कृतिक मंच पर 11 बजे से शाम 5 बजे तक छत्तीसगढ़ी सुवा, कर्मा, ददरिया, राउत नाचा, पंडवानी गायन, मानस गान, फाग गीत, जस गीत के माध्यम से छत्तीसगढ़ की कला संस्कृति की महक को मंच के माध्यम से दूर-दूर तक पहुचाएगें। मंच पर पंडि़त परितोष पोहनकर शास्त्रीय संगीत से दर्शको का मनोरंजन करेंगे। प्रतिमा बारले की टीम पंथी गाथा की प्रस्तुति देंगें। प्रसिद्ध पंडवानी गायिका दुर्गा साहू पंडवानी गायन से महाभारत के प्रसंगों को बताएगी। रूपेंद्र कुमार साहू, लोकगीत योगिता साहू द्वारा मानस गायन, सदाराम साहू की टीम द्वारा लोक कलामंच, महेंद्र चौहान सुगम संगीत, विशाखा ध्रुव भरथरी गाथा, सरिता सेन की टीम द्वारा लोक कला मंच की प्रस्तुति होगी।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news