‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 15 फरवरी। विवाद के चलते लकड़ी के बने खटिया के खुरा से मारकर एक व्यक्ति की हत्या एवं एक को घायल कर फरार हुए आरोपी को लगभग एक वर्ष बाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है। घटना में प्रयुक्त खटिया के लकड़ी का खुरा जब्त किया गया है।
पुलिस ने बताया कि 20 जनवरी 2024 को चंद्रिका बंजारे दुर्ग ने थाना में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसका पति बाबूलाल बंजारे एवं बहू अश्वनी बंजारे घर पर थे। पड़ोस में ही रहने वाला आरोपी युवराज गुप्ता अपने घर पहुंच कर अपनी पत्नी सोनिया गुप्ता के साथ मारपीट कर रहा था। इस कारण सोनिया गुप्ता डर कर किसी पड़ोसी के घर छुप गई थी। इसको लेकर युवराज गुप्ता अपनी पत्नी को ढूंढते हुए चंद्रिका बंजारे के घर आया। घर आकर उसने अपनी पत्नी के बारे में पूछा।
जब चंद्रिका की बहू अश्वनी बंजारे ने कहा कि वह नहीं जानती कि तुम्हारी पत्नी कहां है। इस पर गुस्से में आकर युवराज गुप्ता गाली गलौज देने लगा। मना करने पर आरोपी ने धमकी देकर हाथ मुक्के से मारपीट की और लकड़ी के बने खटिया के खुरा से मारपीट की।
इस दौरान बीच बचाव करने आए चंद्रिका के पति बाबूलाल बंजारे के साथ भी आरोपी ने मारपीट की। इससे बाबूलाल बंजारे के सिर व शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें आई। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई थी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी बिहार फरार हो गया था।
मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी बिहार से दुर्ग वापस अपने घर आ रहा है। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।