‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
विश्रामपुर, 14 फरवरी। भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध अखिल भारतीय मजदूर संघ के नागपुर में चल रहे त्रैमासिक अधिवेशन में नवीन कार्यसमिति के गठन की मंजूरी दी गई है,जिसमें एसईसीएल के सुजीत सिंह को महामंत्री का दायित्व मिला है, जबकि सी एल के संजय कुमार चौधरी को अध्यक्ष, एमसीएल के रंजन बेहरा को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है।
नवीन गठित बाकी में ईसीएल के अंगद उपाध्याय को उपाध्यक्ष, आशीष को उप महामंत्री, जयंत को कोषाध्यक्ष, एनसीएल के अशोक मिश्रा संगठन मंत्री नियुक्त किए गए है। सुजीत सिंह को महामंत्री बनाए जाने पर लोगों में हर्ष व्याप्त है।