महासमुन्द

पारिवारिक मिलन में कोडार पहुंचे, वन चेतना केंद्र में प्रकृति की छटा देखी
14-Feb-2025 2:45 PM
पारिवारिक मिलन में कोडार पहुंचे,  वन चेतना केंद्र में प्रकृति की छटा देखी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद,14फरवरी। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी प्रेस क्लब परिवार द्वारा पारिवारिक मिलन का समारोह शहीद वीर नारायण जलाशय कोडार बांध परिसर में संपन्न हुआ। इस दौरान पत्रकार साथियों और परिजनों ने कोडार खल्लारी के दर्शन की और वन चेतना केंद्र पहुंचकर वाटर स्पोट्र्स का लुत्फ उठाया।

निर्धारित समय पर प्रिंट मिडिया के सभी पत्रकार परिवार सहित प्रेस क्लब भवन से कोडार स्थित रेस्ट हाउस के लिए रवाना हुए। यहां जलपान पश्चात माता कोडार खल्लारी दर्शन पश्चात वन चेतना केंद्र में बोटिंग की। भोजन उपरांत कोडार रेस्ट हाउस में हाल ही में संपन्न हुए नगरीय निकाय चुनाव के संबंध में परिचर्चा का आयोजन किया गया। जिसमें शहर की मूलभूत आवश्यकताओं को लेकर पत्रकार जगत द्वारा आगामी जनप्रतिनिधि से संज्ञान में लेकर इस दिशा में प्रयास के पहल की आवश्यकता पर जोर दिया गया। साथ ही बच्चों और महिलाओं ने गीत संगीत और खेलकूद में हिस्सा लिया। पुरुष वर्ग ने भी उनके साथ प्रत्येक इवेंट में सहभागिता दर्ज की।

टूरिस्ट बस से कोडार बांध पहुंचे तो साथ पहुंची नई पीढ़ी भी कोडार बांध के इतिहास से अवगत हुई। वन चेतना केंद्र में भ्रमण के दौरान प्रकृति की छटा देखी। बच्चों ने झोपडियों पर टंगी कंडिल पर कौतूहल व्यक्त किया। अंत में इस पारिवारिक भ्रमण और मिलन समारोह को यादगार बनाने प्रेस क्लब के प्रत्येक परिवार को एक-एक उपहार देकर इसे क्षण को यादगार बनाने का प्रयास किया गया। यहां उपस्थित सभी बच्चों को भी उपहार भेंट किए गए।

प्रेस क्लब के अध्यक्ष रत्नेश सोनी, उपाध्यक्ष आशुतोष शर्मा, कोषाध्यक्ष संजय महंती तथा अन्य पदाधिकारियों ने इस अवसर पर कहा कि पत्रकारों यह परिवार एक दूसरे के साथ मिलकर अभिभूत है। हम इसी तरह सदैव सुख दु:ख में भी एक दूसरे के साथ हैं। इस सम्मिलन से हमारी एकता मजबूत हुई है। इस कार्यक्रम में अध्यक्ष रत्नेश सोनी, उपाध्यक्ष आशुतोष शर्मा, कोषाध्यक्ष संजय महंती, वरिष्ठ पत्रकार संजय डफले, सालिक राम कन्नौजे, बाबूलाल साहू, उत्तरा विदानी, विपिन दुबे, ललित मानिकपुरी, विक्रम साहू, विजय चौहान, अमित हृषिकर, संजय यादव, लक्ष्मीनाथ चंद्राकर,कुंजू रात्रे, पोषण कन्नौजे,कुंजू रात्रे सपरिवार उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news