‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर, 13 फरवरी। त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 के स्वतंत्र, निष्पक्ष और निर्विघ्न सम्पन्न कराने के उद्देश्य से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राजेंद्र कटारा एवं पुलिस अधीक्षक बैंकर वैभव रमनलाल जिले के कुसमी विकासखंड अंतर्गत सुदूर अंचल पहुंचे।
उन्होंने अंतर्राज्यीय सीमावर्ती क्षेत्रों चुनचुना, पुंदाग, जलजली, नावाडीहखुर्द, गदामी, कुदाग में बने मतदान केंद्र का जायजा लिया।
इस दौरान कलेक्टर एवं एसपी ने मतदान केंद्र में सुरक्षा व्यवस्था, मतदान केंद्र में दर्ज मतदाताओं की संख्या संबंधित जानकारी ली।
कलेक्टर श्री कटारा एवं एसपी रमनलाल ने मतदान के सफल संचालन हेतु आवश्यक निर्देश भी दिए। उन्होंने विकासखंड कुसमी में शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बनाए गए स्ट्रांग रूम का अवलोकन कर नगरीय निकाय चुनाव के मतगणना की तैयारी संबंधित जानकारी ली, साथ ही त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन हेतु जनपद पंचायत परिसर में बनाए गए स्ट्रांग रूम का भी अवलोकन किया।