रायगढ़

रायगढ़: दोपहर 2 बजे तक 50 फीसदी मतदान
11-Feb-2025 8:58 PM
रायगढ़: दोपहर 2 बजे तक 50 फीसदी मतदान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 11 फरवरी। नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान का प्रतिशत दोपहर 2 बजे तक लगभग 45 से 50 प्रतिशत तक रहा।

मंगलवार सुबह जहां कुछ वार्डों में मतदान करने वालों की भीड़ उमड़ी थी, वहीं दोपहर होते-होते पोलिंग बूथों में एक्का-दुक्का ही मतदान करने वाले लोग नजर आये।

सबसे ज्यादा चर्चित वार्ड नं. 19 में सुबह से ही मतदाताओं की भारी भीड़ देखने को मिली और वहां बीच-बीच में आपसी आरोप-प्रत्यारोप के कारण विवाद की स्थिति भी देखने को मिली।

काफी मशक्कत के बाद पुलिस टीम ने दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं को बाहर खदेड़ा, पर कुछ देर बाद पोलिंग बूथ के पास ही भाजपा- कांग्रेस के प्रत्याशी व उनके सपोर्टर वहीं डटे रहे।

जिला निर्वाचन अधिकारी कार्तिकेय गोयल ने बताया कि रायगढ़ नगर निगम के सभी 48 वार्डों के साथ-साथ महापौर प्रत्याशी तथा खरसिया नगर पालिका एवं घरघोड़ा, लैलूंगा, किरोड़ीमल नगर, पुसौर धरमजयगढ़ नगर पंचायत में शांति ढंग से मतदान जारी है और कहीं से कोई विवाद की खबर नहीं है।

उन्होंने बताया कि पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच मतदान सुबह से ही सुचारू रूप से चल रहा है और कुछ जगह सुबह ईवीएम मशीनों में खराबी की शिकायत के बाद उन्हें सुधार लिया गया है।

नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा के प्रभारी व प्रदेश के वित्त मंत्री व रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी सुबह से ही सभी मतदान केन्द्रों में घूम-घूमकर भाजपा के पक्ष में न केवल माहौल बनाते नजर आये, बल्कि वार्डों की स्थिति का भी जायजा लिया।

उनका कहना था कि इस बार नगर निगम में कमल खिल रहा है और विकास की राजनीति के कारण जनता उन्हें वोट देगी।

बातचीत के दौरान ओपी ने कहा कि बीते पांच साल के भीतर नगर निगम में भ्रष्टाचार के कारण शहर के लोगों को छला गया और अब भाजपा की सरकार आते ही मात्र एक साल के भीतर नालंदा परिसर से लेकर 70 से अधिक सडक़ों के निर्माण कार्य के साथ-साथ अनेक विकास के कार्यो को गति मिली है और नगरीय निकाय में फतह मिलने के बाद विकास के नये आयाम दर्ज होंगे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news