दुर्ग

सरसों के खेत के किनारे बैर से लदा आम का पेड़ लुभा रहा
11-Feb-2025 3:29 PM
सरसों के खेत के किनारे बैर से लदा आम का पेड़ लुभा रहा

दुर्ग, 11 फरवरी। अनोखी बयार सरसों और आम की यह तस्वीर बेहद ही आनंदित और आंखों को सुकून दे रहा है। सरसों के खेत के किनारे मेड़ आम का पेड़ बैर से लदा हुआ आकर्षित कर रहा है। यह तस्वीर दुर्ग जिले के ग्राम जंजगिरी के किसान किशोर कुमार देशमुख के खेत की है।
यह तस्वीर ‘छत्तीसगढ़’ के पाठक राजू देशमुख ने भेजी है।


अन्य पोस्ट