नवापारा राजिम, 11 फरवरी। नगर के सोमवारी बाजार में कृष्णा निषाद परिवार द्वारा भगवताचार्य पं.त्रिभुवन प्रसाद मिश्रा ग्राम बारूला (फिंगेश्वर) वाले की श्री मुखारविन्द से श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन 5 से 13 फरवरी तक किया जा रहा है। इस अवसर पर प्रति दिन परायण पूजा प्रात: 6 से 9 बजे तक एवं कथा प्रवचन दोपहर 1 से शाम 6 बजे तक कथा का अविरल धारा प्रवाहित हो रही है।
कथा के सातवें दिन श्री कृष्णा बाल लीला, छप्पन भोग एवं रुखमणी विवाह बड़े धूमधाम से संपन्न हुआ।इस अवसर पर सोमवार को क्षेत्रिय विधायक इंद्र कुमार साहू,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विजय गोयल, भाजपा मंडल अध्यक्ष नागेंद्र वर्मा, ओम कुमारी संजय साहू,निर्मला साहू, धीरज साहू,मुकुंद मेश्राम,मनीष चौधरी सहित सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु जन कथा का लाभ लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए निषाद परिवार सहित वार्डवासी लगे हुए हैं।