धमतरी

मतदान के एक दिन पहले 3 बदमाश जिलाबदर, 7 जिलों में दिखाई नहीं देने का फरमान
11-Feb-2025 2:49 PM
मतदान के एक दिन पहले 3 बदमाश जिलाबदर,  7 जिलों में दिखाई नहीं देने का फरमान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी, 11 फरवरी।  मतदान के ठीक एक दिन पहले 10 फरवरी को शहर के 3 आदतन बदमाशों के खिलाफ एक्शन लेकर जिला बदर की कार्रवाई की गई। यह आदेश कलेक्टर नम्रता गांधी ने एसपी आंजनेय वार्ष्णेय के अनुशंसा पर किया। सख्त निर्देश है कि धमतरी समेत पड़ोसी रायपुर, बालोद, कांकेर, गरियाबंद, दुर्ग, कोंडागांव की सीमा में दिखाई नहीं देंगे। इन सभी जिलों से एक वर्ष तक हटने (जिला बदर) का आदेश पारित किया है।

पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक जिला दंडाधिकारी के समक्ष वर्ष 2025 में अब तक 15 आदतन अपराधियों के खिलाफ रासुका के तहत प्रकरण प्रस्तुत किया है, जिसमें से 13 बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई हो चुकी है। सोमवार को हेमंत पांडेय (22) पिता अशोक पांडेय स्टेशन पारा वार्ड, विशाल बंजारे (27) पिता प्रहलाद बंजारे साल्हेवार पारा, चेतन मंडावी (23) पिता विष्णु मंडावी मकेश्वर वार्ड के खिलाफ कार्रवाई हुई है। जिला दंडाधिकारी नम्रता गांधी ने तीनों बदमाशों को सभी 7 जिलों की राजस्व सीमाओं से बाहर चले जाने एवं एक वर्ष की कालावधि के पहले सक्षम न्यायालय की अनुमति के बगैर प्रवेश नहीं करने के आदेश दिए हैं। आदेश का पालन नहीं करने पर तीनों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई कर/बल पूर्वक जिले की सीमाओं से बाहर निकालने के निर्देश दिए हैं। यदि इसके बाद भी वह इस आदेश का उल्लंघन करें, तो उनके खिलाफ (छग) राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 के सुसंगत प्रावधानों के तहत कार्रवाई होगी।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news